शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पाॅजिटिव, खुद ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। उनकी वीरवार सुबह मनाली में करवाए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। शिक्षा मंत्री के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। जानकारी के मुताबिक गोविंद सिंह ठाकुर शिमला से कुल्लू लौटकर  देवी. देवताओं से मिलने जाने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट आज सुबह पाॅजिटिव पाई गई है।

मंत्री के पाॅजिटिव आने के बाद वह स्टाफ सहित होम आइसोलेट हो गए हैं तथा उन्होनें स्वयं ट्वीटर पर जानकारी देते हुए कहा हैं कि “गत दिनों किसी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैंने अपने स्टाफ सहित आज सुबह अपना रेपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है तथा मैं चिकित्सकों के परामर्शानुसार अपने घर में आईसोलेट हुआ हूँ।”