कोरोना के चलते बंद पड़ेे स्कूलों में फिर से लौटेगी रौनक, आनी के दलाश स्कूल का किया जा रहा सौंदर्यकरण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। कोरोना के चलते बंद पड़े स्कूलों में सोमवार से छात्रों के आगमन से पुनः रौनक लौटेगी।स्कूल प्रशासन ने इसके लिए सारी सुविधाएं पूर्ण कर ली हैं।खण्ड के अंतर्गत राजकीय जमा दो स्कूल दलाश में  स्कूल प्रशासन ने छात्रों को स्कूल में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से पाठशाला  में इन दिनों सौन्दर्यकरण का कार्य प्रगति पर करवाया जा रहा है।

स्कूल के मीडिया प्रभारी उमाशंकर दीक्षित ने  बताया कि स्कूल भवन की मुरम्मत व रंग रोगन कर इसका सौन्दर्यकरण किया जा रहा है,जबकि लगभग तीन लाख की राशि से स्कूल गेट तैयार किया जाऐगा।इसके लिए अधिकांश धन राशि अनुदान के रुप में जुटाई जा रही है,जिसमें  साहिल ज्वेलर्स दलाश के मालिक सुरजीत चौहान का विशेष योगदान है।प्रधानाचार्य धर्मपाल ने बताया कि भवन में मुरम्मत कार्य के लिए अभिभावक भरपूर सहयोग दे रहे हैं।उनहोंने बताया कि आने वाले दिनों में स्कूल भवन एक अलग गेटअप के साथ दिखेगा।
      सन 1971   में बने इस पुराने भवन में जो मुरम्मत कार्य चल रहा है और जिस तरह से इसका सौन्दर्यकरण  हो रहा है ,वह अपने आप में एक मिसाल है। प्रधानाचार्य ने बताया कि यदि विधालय के सौन्दर्य पर दृष्टि डाले तो ,यह भविष्य में एक आदर्श विधालय बन सकता है।यहां नया गेट बनकर तैयार हो चुका है ।साथ ही विधालय में कैनटीन के लिए अलग से कमरा भी प्रसतावित है।बीते दिनों विधालय की पुरानी लकडी की रैलिंग को उखाड़ करके लोहे की रैलिंग लगाई गई है।सभी कक्षा रू सीसीटीवी से लैस है और  स्मार्ट  रूम की तर्ज पर तैयार है।
Ads