शिक्षा मंत्री ने दोची में “लिफ्ट पेयजल आपूर्ति योजना” का किया उद्घाटन

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल तहसील के दोची में ( दोची से कोट-काईना ग्राम पंचायत मंढोल, कठासु , बराल और धार ) की विभिन्न बस्तियों में छूटे हुए घरों के लिए “लिफ्ट पेयजल आपूर्ति योजना” ( चरण -2 ) का उद्घाटन किया। इसके पश्चात् शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभिन्न पंचायतो के पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता की शिकायतों को सुना और चरणबद्ध तरीक़े से निदान करने का आश्वासन दिया ।