आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 06 जुलाई को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 06 जुलाई को प्रातः 9 बजे जल शक्ति उपमण्डल जुब्बल (खड़ा पत्थर) के तहत ग्राम पंचायत धार जय पिडी माता, शिल्ली, पराली, शील, ब्राल और कोट काइना में विभिन्न संसदीय क्षेत्र बस्तियों में भूजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह नवनिर्मित खड़ा पत्थर गिरी गंगा रोड का निरीक्षण एवं लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात् शिक्षा मंत्री तहसील जुब्ब्ल (भगोली नाला) में ग्राम पंचायत शिल्ली और पराली के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा मंत्री पार्टी कार्यालय जुब्बल में स्वर्गीय ठाकुर राम लाल जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत वह जुब्बल में बागवानी विकास अधिकारी के कार्यालय-सह-निवास भवन का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।