शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया 53 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

साथ ही संस्था की स्मारिका समाज कल्याण का भी किया विमोचन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। नेशनल डवलपमेंट सोसायटी हिमाचल प्रदेश द्वारा न्यू शिमला में आयोजित कार्यक्रम के तहत आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोरोना संकटकाल में निरंतर सेवाएं प्रदान करने वाले 53 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान समाज की सेवा व आमजन की सहायता के लिए इन लोगों द्वारा प्रदान किया गया योगदान सराहनीय है। संकटकाल की स्थिति में समाज में निरंतरता बनाए रखने के लिए इनके द्वारा विभिन्न स्तरों पर किए गए कार्यों ने समाज को मजबूती प्रदान की है।
कफ्र्यू एवं लाॅकडाउन के दौरान इन सभी कोरोना योद्धाओं ने समन्वित भाव को प्रदर्शित करते हुए परोक्ष रूप से देश सेवा का कार्य किया है।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना से जंग जीत चुके पांच और लोगों को भेजा गया घर, रहेगें होम क्वारंटीन
उन्होंने कहा कि अनलाॅक की स्थिति में हमें कोरोना संक्रमण के संकट को देखते हुए सभी हिदायतों का पालन करना आवश्यक है। चेहरे को मास्क अथवा गमछे से ढकने को हमें अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाना होगा। दो गज की दूरी तथा अन्य मानकों को अमल में लाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर उन्होंने संस्था की स्मारिका ‘समाज कल्याण’ का विमोचन भी किया।
संस्था के अध्यक्ष डाॅ. ओपी शर्मा ने बताया कि इन योद्धाओं का सम्मान कर संस्था ने अपने दायित्व की पूर्ति की है। उन्होंने बताया कि इसके तहत न्यू शिमला के थाना प्रभारी तथा उनके अन्य कर्मचारी, क्षेत्र के पार्षद, चिकित्सक, पटवारी, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, स्वच्छता कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, समाचार विक्रेता, डाकघर प्रभारी, डाक पाल, जलापूर्ति व्यवस्थापक, निरंकारी मिशन के सदस्य, निजी क्लीनिक व केमेस्टि मेडिसन न्यू शिमला, पत्रकारों को कोविड संकटकाल के दौरान किए गए उनके कार्यों के प्रति सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा शोघी, ढली तथा कुसुम्पटी में भी कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न कल्याणकारी कार्यों के प्रति जागृति प्रदान करने के साथ-साथ स्वच्छता, नशा निवारण, समाज सेवा तथा अन्य विषयों पर प्रकाश डाला गया है।

Ads