आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ऐतिहासिक टाउन हॉल की छत टपकने का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कड़ा संज्ञान लिया है। शनिवार को रिज मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के बाद टॉउन हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर सत्या कौंडल ने शिक्षा मंत्री को टपक रही छत और दीवारोें से झड रहे सीमेंट को दिखाया। इसके अलावा भवन के एटीक की दीवारों में पड़ रही दरारों के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर जाति सूचक शब्द लिख कर पोस्ट डालना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज, तलाश जारी
उन्होंने कहा कि जीर्णेद्धार कार्य की जांच होनी चाहिए। बता दें कि भारी भरकम रकम खर्च करने के बाद भी पानी के रिसाव से इसके जीर्णेद्धार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे है।
110 साल पुराने ऐतिहासिक टाउन हॉल के जीर्णोद्धार पर लगभग 8 करोड़ रूपय खर्च किए गए। टाउन हॉल के जीर्णोद्धार का शिलान्यास पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा 24 जून 2014 को किया गया था। इस प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे जीर्णोद्धार के काम पर पहले भी सवाल उठते रहे है। वहीं चार साल के इंतजार के बाद बन कर तैयार हुए टाउन हॉल की दिवारें उद्घाटन के दिन से ही झड़ने लगी है। जिसके बाद अब भवन में पानी का रिसाव भी होने लगा है।