फेसबुक पर जाति सूचक शब्द लिख कर पोस्ट डालना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज, तलाश जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

आनी। फेसबुक पेज पर जातिसूचक शब्द लिख कर पोस्ट करना आनी उपमण्डल के एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। इस व्यक्ति के खिलाफ आनी पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी आनी अनिल कुमार ने बताया कि फेसबुक पर चेतन ठाकुर के नाम से आईडी बनाकर और उसमे उसने अपने बॉयोडाटा में खुद को चेत राम निवासी लामीधार डाकघर शवाड का बताया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: सिरमौर में सेना के जवान सहित प्रदेश के तीन जिलों से आए पांच नए मामले, कुल संक्रमित मामले हुए 1175

इस व्यक्ति ने फेसबुक पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कॉमेंट बॉक्स में पुलिस को अपनी जेब मे बताया। जिसके बाद जानकारी मिलने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति के विभिन्न ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है, लेकिन यह फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।