आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी| जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने मंगलवार को मंडी जिले में सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय जिले में लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन की घटनाओं और बिगड़ते मौसम को देखते हुए एहतियातन लिया गया है।
आदेश के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग, शिमला ने मंडी जिले के लिए 25 और 26 अगस्त को रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इससे निचले क्षेत्रों में बाढ़, सड़कों की स्थिति में गिरावट और भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है। दंडाधिकारी ने बताया कि उप-मंडल अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा है और कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे छात्रों की आवाजाही और सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है।
आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30(5) के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मंडी जिला में सभी स्कूल, आईटीआई, व्यावसायिक संस्थान, डीआईईटी और आंगनवाड़ी केंद्र 26 अगस्त को बंद रहेंगे। हालांकि, यह आदेश आईआईटी मंडी, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज/अस्पताल तथा अन्य चिकित्सा शिक्षा संस्थानों पर लागू नहीं होगा। और सभी संस्थानों को शिक्षा सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।