दो मंजिला मकान में आग लगने से जिंदा जली बुजुर्ग महिला, मौत 

प्रशासन की टीम मौके पर ही रवाना, पूरे गांव में शोक की लहर 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। हिमाचल प्रदेश के रामपुर के खलटी गांव में दो मंजिला मकान में आग लगने का मामला सामने आया हैए जिसमे एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत  गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह आग रविवार देर रात लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
यह क्षेत्र सड़क से दूर है, इसलिए दमकल की गाड़ियां भी मौके पर नहीं पहुंच पाई है। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया है। महिला की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।
Ads