चुनाव संबंधी शिकायत के लिए सामान्य पर्यवेक्षक के नंबर पर कर सकते है संपर्क

0
2
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवम उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवम उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला/देहरा। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवम उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र 3 हमीरपुर जिसके अंतर्गत उपमंडल देहरा भी आता है में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी श्याम लाल पुनिया से दूरभाष नंबर 9317283159 पर  व ईमेल आईडी syamlalpunia@ias.nic.in पर शिकायत भेज सकते है।