बिजली उपभोक्ताओं को झटका, प्रदेेश में मंहगी हुई बिजली

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

Ads

शिमला। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने झटका दे दिया है। अब बिजली दरें 30 पैसे से बढ़ाकर एक रूपये तक कर दी गई है। मंत्रिमंडल के घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी घटाने का फैसला लेने के बाद बुधवार को विद्युत नियामक आयोग ने नई दरें जारी कर दी हैं। एक जुलाई से नई दरों के हिसाब से बिजली बिल तय होंगे। जून के बिल पुरानी दरों पर ही दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- राज्य चुनाव आयोग ने पंचायतीराज प्रकिया पर लगाई थोड़ी रोक

आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे.जैसे बिजली की खपत बढ़ेगी तो हर स्लैब में तय यूनिट्स के हिसाब से बिल तय होंगे। सरकार ने प्री पेड मीटर का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली भी एक रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ा दी है। इन उपभोक्ताओं को अब 3ण्95 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। शून्य से 60 यूनिट वाले स्लैब में बिजली का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर सरकार ने कोई बोझ नहीं डाला है। इन्हें प्रति यूनिट एक रुपये ही चुकाना होगा।