रोहड़ू और टिक्कर की बिजली सुबह 9 बजे से 5 बजे तक रहेगी बंद

विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। शनिवार को विद्युत उपमंडल रोहड़ू और टिक्कर की बिजली सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगी। यद्यपि, विद्युत उपमंडल न 1 चिरगांव और विद्युत उप मंडल सरस्वतीनगर और विद्युत उप मंडल जुब्बल के उपभोक्ताओं की आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नोगली- समोलि टॉवर लाइन की रिकंडक्टरिंग के चलते 66 के*वी समोली में शटडाइन की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े:-आईटीआई लंबलू में रोजगार एवं प्रशिक्षण मेला 11 को, 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

इसलिए, शनिवार को रोहड़ू वृत्त सर्कल के अधीन आने वाले विद्युत उपमण्डल रोहड़ू और टिक्कर के उपभोक्ताओं की बिजली सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे या कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी। यद्यपि, विद्युत उपमंडल नंबर-1 चिरगांव के अधीन विद्युत सेक्शन सीमा के उपभोक्ताओं और विद्युत उपमंडल सरस्वतीनगर और विद्युत उपमंडल के उपभोक्ताओं की बिजली भी आंशिक रूप से बंद रहेगी।