SP और MC COMMISSIONER SHIMLA को की ईमेल: ढली टनल से चुरट नाला, सेक्रेड हार्ट स्कूल व आशियाना कालोनी के रास्ते से बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को हटाने की मांग

लिखा, टैक्सी नंबर से लेकर प्राइवेट गाड़ी रहती है खड़ी, तंग रास्ते में पैदल चलने वालों को होती है कठिनाई 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त के साथ एक व्यक्ति ने SP SHIMLA और MC कमिश्नर शिमला के नाम ये ईमेल की है। मेल लिखने वाले ने खुद को जागरूक नागरिक बताते हुए अधिकारियों से बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को वहां से हटाने की मांग की है। मेल लिखने वाले के अनुसार यहां खड़ी गाड़ियो के कारण तंग रास्ते पर पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी हो ही रही है साथ ही यहां अगर कभी आपातकालीन वाहन बुलाना पड़ जाए तो यहां जगह ही नहीं होती। पत्र में क्या कउच लिखा है अपने पाठकों के लिए पूरा का पूरा पत्र उसके मूल स्वरूप के साथ नीचे दे रहे हैं।
ईमेल की कापी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को भी की गई है।
            पुलिस अधीक्षक / आयुक्त नगर निगम शिमला
                                  शिमला
                             हिमाचल प्रदेश
मेरी पहचान गुप्त रखी जाए ....
        श्रीमान सेक्रेड हार्ट स्कूल ढल्ली के दोनों तरफ गाड़ियां पार्क होने की वजह से पैदल चलने वालों को बड़ी दिकत का सामना करना पड़ रहा है .. श्रीमान ये लिंक रोड है और यहाँ दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही चली रहती है . ढल्ली टनल से चुरट नाला तक गाड़ियां पार्क रहती है . पहले ही ये रोड पैदल चलने वालो के लिए छोटा सा है ऊपर से गाड़ियां पार्क कर दी जाती है. अगर दोनों तरफ से गाडी आ जाए तो वह निकल भी नहीं पाती और जो पैदल चल रहे होते है उन्हें अपने रास्ते से जो की उन्होंने पूरा कर लिया होता है वहां से उतना ही वापिस जाना पड़ता है .. महोदय यहाँ साथ में शहरी गरीब आवास कॉलोनी है , यहाँ भी रास्ता सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए है या कोई सामन ले आता है गाडी में ,या फिर किसी मरीज को एम्बुलेंस बुलानी है उसके लिए है परन्तु यहाँ भी टैक्सी नंबर से लेके प्राइवेट नंबर की गाड़ियां , स्कूटी , बाइक खड़ी रहती है जिस वजह से भी काफी परेशानियां होती है … जिनके पास गाड़ियां है वह अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं भी उनको लगा देते है परन्तु इनकी वजह से हो परेशानी होती है उसके लिए जिम्मेबारी कौन लेगा ?? श्रीमान आपसे विनम्र निवेदन है की ढल्ली टनल से चुरट नाला ,सेक्रेड हार्ट स्कूल और साथ में आशियाना कॉलोनी के रास्ते में जो गाड़ियां पार्क करि गयी है इनको यहाँ से हटाया जाये.
धन्यबाद
एक जागरूक नागरिक
मेरी पहचान गुप्त रखी जाए ……
Ads