डीआईजी मधुसूदन शर्मा को दी भावभीनी विदाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो:-

Ads

शिमला। इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हिमाचल प्रदेश पुलिस की सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन शर्मा के सम्मान में शुक्रवार को जिला पुलिस की ओर से विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।दोसड़का के पुलिस मैदान में आयोजित इस समारोह में जिले भर के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा जिला के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने भी भाग लिया तथा मधुसूदन शर्मा को शुभकामनाएं एवं भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा और एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने पुलिस अधिकारी के रूप में मधुसूदन शर्मा के लंबे सेवाकाल की सराहना की तथा उनके स्वस्थ एवं खुशहाल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े:-एनडीआरएफ टीम जिला में 4 से 16 दिसम्बर तक अयोजित करेगी सामुदायिक अभ्यास 

उन्होंने कहा कि मधुसूदन शर्मा ने अपने लंबे सेवाकाल के दौरान कई जिलों में एसपी और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बहुत ही सराहनीय सेवाएं दीं तथा हिमाचल प्रदेश पुलिस की गौरवमयी परंपराओं को आगे बढ़ाया। सेंट्रल रेंज के डीआईजी के रूप में भी उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।एएसपी अशोक वर्मा, एएसपी रेणु शर्मा, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा और कई अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी मधुसूदन शर्मा को शुभकामनाएं दीं।