फ़रिश्ता बने ईएमटी बलबीर, बर्फबारी में फंसी गर्भवती की कार में ही करवाई डिलीवरी

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज बर्फ़बारी हुई. इस बीच बर्फबारी के कारण हरिपुरधार-सोलन मार्ग भी बंद हो गया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई. इस दौरान शिमला की कुपवी तहसाल की धार चांदना पंचायत के भावत क्षेत्र में 22 साल की गर्भवती सरिता राजगढ़ से होते हुए सोलन जाने के दौरान रास्ते में फंस जाती हैं.

Ads

स्थिति को भांपते हुए कार में ही कराया प्रसव

तेज प्रसव पीड़ा के दौरान चाड़ना के समीप उनकी गाडी बंद हो जाती है. तभी उनके साथ मौजोद परिवारजनों को कहीं 108 के ईएमटी बलबीर का कांटेक्ट नंबर मिल जाता है. संपर्क साधने पर पता चलता है कि वो घर पर ही मौजूद थे. ऐसे में वो तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं और मौके की नजकात को भांपते हुए कार में ही प्रसव कराने का फैसला लेते हैं.

बतौर रिपोर्ट्स, दोपहर के वक्त 1 बजे सरिता पत्नी लाल सिंह की गोद में बेटी की किलकारी गूंज उठती है. इस दौरान सीएचसी चाड़ना में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम भी आ जाती है और जच्चा व बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया जाता है. बताया गया कि इस नन्ही परी व मां के स्वास्थ्य लाभ के लिए टीम में डॉ शोभित, हेल्थ वर्कर इन्द्रपाल, फार्मासिस्ट अंजना शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शकुंतला की भी भूमिका प्रशंसनीय रही.