सराहनीय: किन्नौर की डॉ. शिवांगी नेगी ने NEET में प्राप्त किया 106वां रैंक, बनी सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक

किन्नौर: ट्राइबल जनपद किन्नौर के पूर्वनी गांव में जन्मी डॉ शिवांगी नेगी ने जीवन में एक बड़ी सफलता अर्जित कर पुरे प्रदेश में किन्नौर का नाम रोशन कर दिया है. डॉ नेगी ने एक और उड़ान भरते हुए एनईईटी (NEET) सुपर स्पेशलिस्ट (SS) की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 106 वां रैंक प्राप्त किया है.

Ads

साथ ही शिवांगी नेगी गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी में डीएम की परीक्षा पास करने वाली हिमाचल की पहली महिला डॉक्टर है. इस समय डॉ. शिवांगी नेगी आईजीएमसी शिमला में रजिस्ट्रार (नेफ्रोलॉजी) के पद पर कार्यरत है.

खास बात ये है कि शिवांगी नेगी ने मात्र 29 वर्ष की अल्प आयु में बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है. शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही शिवांगी नेगी की शिक्षा शिमला से हुई है. डॉ. शिवांगी किन्नौर के पूर्वनी गांव में बैंक अधिकारी सुरेंद्र अज़्यान की बड़ी बेटी है. इनकी माता जी विद्युतमा अज़्यान गृहिणी है. शिवांगी नेगी की इस बड़ी उपलब्धि पर समूचा किन्नौर जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है.