हर दिन बाहर जाने के चक्कर में रहता है विपक्ष, बिना किसी मुद्दे के करता है वाकआउट: बिक्रम सिंह ठाकुर

बिक्रम सिंह ठाकुर

शिमला: बजट सत्र में विपक्ष के विरोधी सुनने का नाम नहीं ले रहे हैं और विपक्ष लगातार सदन से वाकआउट कर रहा है अब इसको लेकर सत्ता पक्ष भी विपक्ष को आड़े हाथों ले रहा है। कांग्रेस के सदन से वाकआउट पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि विपक्ष हर दिन बाहर जाने के चक्र में रहता है, इसलिए बिना किसी मुद्दे के वाकआउट करते हैं, असभ्य भाषा की बात पर विपक्ष पर निशाना साधते हैं, लेकिन, असभ्य भाषा का प्रयोग सबसे ज्यादा कांग्रेस करती है, सदन में कोई भी स्थिति बनती है उसकी जिमेवारी कांग्रेस है,

Ads

हिमाचल प्रदेश में स्थापित सीमेंट कंपनियां यहां पर उत्पादन करती है और दूसरे राज्यों में सस्ता सीमेंट बेचती है। हिमाचल में महंगा सीमेंट बिकता है। आज विधानसभा में कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने सवाल उठाया कि अंबुजा सीमेंट कंपनी और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कभी प्लांट एरिया के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण करवाया है। कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि सीमेंट कंपनियों ने आज तक ग्रामीण क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण क्यों नहीं करवाया। जबकि इन क्षेत्रों में सीमेंट प्लांट लगे हुए हैं.

सदन में उठाये सीमेंट मामले में उद्योग मंत्री ने कहा कि, जहां जहां इंडस्ट्री लगाई गई हैं, जहां पॉल्युशन पर वॉयलेशन होता है, वहां की मॉनिटरिंग होती है, जिस एरिया में सीमेंट इंडस्ट्री होती है,जहां वायु को खराब किया जा रहा हो, वहां इंस्टूमेंट के जरिये वहां की डे टू डे चेकिंग होती है, इस तरह की सीमेंट इंडस्ट्री करती है तो इस पर जुर्माना और चलान किया जाता है.