पुलिस बटालियन जुन्गा में हर्षोल्लास से मनाया गया महिला दिवस

Vrouedag is met vrolikheid in Polisiebataljon Junga gevier

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 शिमला। प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुन्गा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस  अवसर पर वाॅलीबाल, रस्साकस्सी, म्यूजिक्ल चेयर और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । समारोह में आदेशक प्रथम सशस्त्र वाहिनी भगत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।

बीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह गौरव का विषय है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। कहा कि ग्रामीण परिवेश में आज भी अनेक महिलाएं रूढ़ीवादिता इत्यादि समाजिक बुराईयों का शिकार हो रही है । जोकि चिंता का विषय है । उन्होने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है जिसके लिए सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें सबल बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं ।

स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य डाॅ अनिता पठानिया ने महिलाओं के अधिकार बारे जानकारी दी गई । इसी प्रकार सिविल अस्पताल के डाॅक्टर मनोज कुमार और पदमिनी नेगी स्वास्थ्य सलाहकार ने स्तन कैंसर , गर्भाश्य कैंसर सहित महिलाओं से जुड़े विभिन्न रोगों के लक्षण व बचाव बारे महिलाओं को जागरूक किया ।

स्थानीय  स्कूली छात्राओं और बटालियन की महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर  अपने विचार रखे । पुलिस बटालियन की महिलाओं ने समूह गान, नाटी और भंगड़ा प्रस्तुत करके लोगों को भरपूर मनोरंजन किया गया । जबकि स्थानीय महिला मंडल जुन्गा द्वारा गिददा प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर समादेशक प्रथम बटालियन भगत सिंह ठाकुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।