आदर्श हिमाचल ब्यूरो
नादौन। आम लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट मशीन के कार्यप्रणाली से अवगत करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय नादौन में ईवीएम-वीवीपैट मशीन प्रदर्शित की गई तथा सभी शिक्षकों, अन्य स्टाफ और विद्यार्थियों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े:- वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल,जनता का मूड भाजपा के पक्ष में – जयराम ठाकुर
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बताया कि इस जागरुकता अभियान के तहत क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों को कवर करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम एवं रूट चार्ट बनाया गया है। इस कार्यक्रम एवं रूट चार्ट के अनुसार हर मतदान केंद्र पर लोगों को ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है।
इस संबंध में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को पहले से ही समयसारिणी दी जा चुकी है। एसडीएम ने क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय के अनुसार अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर ईवीएम-वीवीपैट के बारे में जानकारी हासिल करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। एसडीएम ने बताया कि नादौन के मिनी सचिवालय में भी 30 जनवरी तक ईवीएम-वीवीपैट का एक बूथ स्थापित रहेगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति मतदान प्रक्रिया की जानकारी हासिल कर सकता है।