आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरा। बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया हैं वहीं विधानसभा देहरा स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल ने शानदार परिणाम का सिलसिला जारी रखा है । इस कड़ी में दिल्ली कान्वेंट स्कूल के छात्र शुभम चौधरी ने 92.02% हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं द्वितीय स्थान पर निधी हीर 90.6 प्रतिशत हासिल कर,तृतीय स्थान पर आयुशा 88 प्रतिशत रही। इस वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम गतवर्ष की भांति शानदार रहे । विद्यालय के दो छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक,22छात्रों के 75 प्रतिशत से अधिक,49छात्रों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए।
यह भी पढ़ेंः- एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पर उठाए सवाल
संस्थान के प्रधानाचार्य गुंजन परमार इस उपलब्धि का श्रेय अध्यापकों एवम छात्रों को दिया । उन्होंने बताया कि इन अच्छे परिणामों के पीछे अध्यापिका पूनम शर्मा,सुरेश शर्मा,सुनयना सिंह,राधा झा,मनोज शर्मा का कठिन का परिश्रम है और इसका श्रेय उनको जाता है साथ ही प्रधानाचार्य ने विश्वास दिलाया कि आने वाले वर्षों में विद्यालय इससे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।