आने वाले दो दिनों में भारी गर्जन के साथ बरसेगा माॅनसून, विभाग ने जारी किया अलर्ट

वीरवार को भी बारिश होने से तापमान में तीन डिग्री गिरावट की गई दर्ज

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 22 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और चंबा में 18 व 19 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी। मैदानी इलाकों में भी 19 व 22 जुलाई को कुछ स्थानों गर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली कान्वेंट स्कूल में दसवीं का शानदार रहा परीक्षा परिणाम
राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में गुरुवार सुबह के समय बारिश हुई। बारिश होने से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट आई है। चंबा व शिमला  के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। डलहौजी में दो, कल्पा, धर्मशाला, नाहन, केलांग, सोलन के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। सुंदरनगर, हमीरपुर, कांगड़ा और बिलासपुर को छोड़कर शेष हिमाचल के अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले गिरावट आंकी गई है। गुरुवार को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई है।
खदराड़ा में सबसे ज्यादा 62 मिलीमीटर बारिश हुई है। रामपुर में 19, सराहन में 15, कल्पा में 10 और धर्मशाला में तीन मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश होने से कुछ स्थानों के न्यूनतम तापमान में भी बीते रोज के मुकाबले हल्की गिरावट आई है। जबकि कुछ स्थानों के न्यूनतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 22 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 18 व 19 जुलाई को गर्जन के साथ बहुत भारी बारिश होगी। मैदानी इलाकों में भी 19 व 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी। इस दौरान तापमान में ओर गिरावट आ सकती है

Ads