एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पर उठाए सवाल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश की इकाई ने वीरवार को प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के नय सत्र 2020 की प्रवेश प्रकिया पर सवाल उठाए है। On-Line Admission की प्रक्रिया में महाविद्यालय प्रशासन खरा नहीं उत्तर पाया है और छात्रों को Admission सबंधी जानकारी देने में असमर्थ दिखाई दे रहा है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक व प्रदेश महासचिव बलविंदर सिंह बल्लू का कहना है, कि प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि 15 जुलाई से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में नये सत्र 2020 की On-Line प्रवेश प्रक्रिया शुरू कि जायेगी , परन्तु प्रदेश सरकार का ये दावा खोखला नज़र आ रहा है।
On-Line एडमिशन प्रक्रिया अभी महाविद्यालय में शुरू नहीं हो पाई है, ना ही अभी तक महाविद्यालय ने अपना प्रोस्पेक्टस जारी किया है और ना ही महाविद्यालय की वेबसाइट में On-Line एडमिशन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, जिस कारण छात्र अपना फार्म नहीं भर पा रहे हैं जिससे उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही है। इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि वो On-Line एडमिशन प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाये । अगर जल्द से जल्द प्रदेश के सभी महाविद्यालय में On-Line प्रवेश प्रकिया सुचारू रूप से नहीं चलेगी , तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में महाविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी ।
Ads