आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार वीरवार शाम को 6 बजे समाप्त हो गया। जिलाधीश एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि एक जून को शाम 6 बजे मतदान की समाप्ति के समय तक की 48 घंटे के अवधि के भीतर अब किसी भी तरह की चुनावी जनसभा, जुलूस या अन्य सार्वजनिक आयोजनों तथा लाउडस्पीकरों इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अब तुरंत वापस जाना होगा। जिलाधीश ने जिला के पांचों उपमंडलों के एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि प्रचार के लिए बाहर से आए ऐसे सभी नेता और कार्यकर्ता जोकि यहां के मतदाता नहीं हैं, प्रचार समाप्त होते ही वापस चले जाएं।