मेले हमारी संस्कृतिक के परिचायक, इन के आयोजन से बढ़ता है भाईचारा: राठौर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

ठियोग । ग्राम पंचायत ददास स्थित बखोग के श्री सोगू देवता प्रांगण में बिशू मेले का आयोजन किया गया। हर वर्ष पारम्परिक श्रद्धा हर्षोल्लास के साथ इस मेले को मनाया गया। मेले का मुख्य आकर्षण ठोडा (तीर कमान) का खेल रहा। क्षेत्र के दो ठोडा दल मानला (रतेश) व शाठी ठोडा दलखगालत (ठियोग) के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ। लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राइमरी स्कूल ददास व चियोग के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।

 

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व स्थानीय विधायक कुलदीप राठौर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर क्षेत्र के देवी देवताओं और प्रबुद्ध जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति एवं देव परम्परा के अनमोल अंग हैं। उन्होंने कहा कि हर साल इन मेलों का आयोजन किया जाता है। यह मेले एक तरफ जहां संस्कृतिक का परिचायक हैं वहीं दूसरी तरफ आपसी भाईचारे के प्रतीक भी हैं। हमें इसी प्रकार अपनी पुरानी बहुमूल्य संस्कृति एवं देव परम्परा को संजो कर रखना है। उन्होंने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या हो लोग सीधे उनसे आकर मिल सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विधायक कुलदीप राठौर ने इस दौरान मेला कमेटी को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा ठोडा टीमों को 5-5 हजार रुपए का ईनाम की घोषणा की। कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल चियोग व ददास के बच्चों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी स्कूलों को 21-2100 देने की घोषणा की। इस दौरान रामकृष्ण बजीर मेला कमेटी, प्रधान ददास पंचायत कांता देवी, भंडारी लायक राम, उप प्रधान वीरेंद्र, दिनेश जगटा प्रधान चियोग पंचायत, राहुल ठाकुर उप प्रधान चियोग पंचायत, कंचन सरैक प्रधान धैना पंचायत, मेला कमेटी बखोग ओम प्रकाश चंदेल, दयानंद, सीताराम, रौशन लाल, रामेश्वर शर्मा, संजीव शर्मा, श्यामानंद, नारायण, लीलानंद, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कंवर, जिला परिषद राजेश तंवर, जिला महिला कांग्रेस बबीता वर्मा, कांग्रेस कमेटी सचिव हरिकृष्ण हिमराल व राजेश वर्मा, राजेश शर्मा सेवादल अध्यक्ष, प्रेम सिंह ठाकुर सहित महिला मंडल व युवक मंडल के अन्य लोग उपस्थित थे।