झूठे नारे व लोक लुभावने वायदे कर प्रदेश की जनता को लुभाने में लगी केंद्र व प्रदेश भाजपा: राम लाल ठाकुर

नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमेन एवं पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्र के अन्य नेता जनता से झूठे नारे व लोक लुभावने वायदे कर प्रदेश में होने वाले चुनाव को प्रभावित करने के कार्य में जुट गए है। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वायदे भी आज तक पूरे नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश को 69 नेशनल हाईवे देने का ऐलान किया था, लेकिन आज तक वो भी नहीं मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि देश सहित प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। किसान परेशान है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर बात नहीं कर रही है।

Ads

राम लाल ठाकुर ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना के चलते फ़ौज में जाने वाले युवा 4 साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे। ऐसे में इन युवाओं पर क्या बीतेगी। हालात यह हो जाएंगे कि इन अग्निवीरों को बेरोजगार होने के बाद लोग शादी के लिए लड़कियां भी नहीं देंगे। ऐसे जनविरोधी फैसले लेकर सरकार देश को तबाह करने की तरफ ले जा रही है। राम लाल ठाकुर ने इस बीच प्रदेश की जयराम सरकार पर भी निशाना साधा और सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया।