साधारण परिवार को सांत्वना देने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, हादसे में पति खो चुकी महिला को बंधाया ढांढस

0
3

शिमला: जिला शिमला के सुंगरी शरमाली में एक हादसे में व्यक्ति की मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और शिमला ग्रामीण सीट से विधायक विक्रमादित्य सिंह आहत परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार को अपनी सांत्वनाऐं दी।

जब विक्रमादित्य सिंह परिवार के पास पहुंचे तो एक हादसे में अपने पति को खो चुकी महिला अपने आंसू नहीं थाम पाई और मौके पर बिलक बिलक कर रोने लगी ऐसे में विक्रमादित्य सिंह ने महिला को सांत्वना देते हुए उसे होंसला दिया और महिला तथा आहत परिवार का इस कठिन घड़ी में ढाढस बंधाया। बीते दिनों महिला ने अपने पति को एक एक्सीडेंट में खोया दिया था।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें अपने पति को खो चुकी महिला बिलक बिलक कर रोने लगी साथ ही वीडियो में विक्रमादित्य सिंह महिला को हौसला देते नजर आ रहे हैं दरअसल यह काम परिवार है जिसने चंद रोज़ पहले बड़े हादसे को जिला है ऐसे में विक्रमादित्य सिंह का उस परिवार को हौंसला देना उनके वर्किंग स्टाइल की एक झलक दिखाता है।