दीवान राजा
आनी। प्रदेश में सेब सीज़न दिन-प्रतिदिन रफ़्तार पकड़ता जा रहा है । ऐसे में जहां किसान-बागवान बगीचे में सावधानी बरत रहे हैं वहीं सेब के व्यापार से जुड़े लोग भी सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं । किसान-बागवान बगीचों से लेकर गोदाम में ग्रेडिंग व पैकिंग के काम को मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों के साथ करने में जुटे हैं । पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने जहां सेब तुड़ान के काम मे खलल डाला वहीं सड़कों के हालात भी खस्ता हो गए जिससे सेब को मंडियों तक पहुँचाने में थोड़ी देरी हो रही है।
कोरोना कहर के चलते जहां एक ओर किसान-बागवान व सेब कारोबार से जुड़े अन्य लोग सावधानियां बरत रहे हैं वहीं करसोग के बागस्याड़ क्षेत्र के किसान बागवानों ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक नई तकनीक को अंजाम दिया है।
क्षेत्र के किसानों ने पेटियां पैक करने के दौरान सबसे ऊपर पड़ने वाले गत्ते पर मास्क पहनने,सामाजिक दूरी के नियमों की अपील लिखकर डाली है ।
जब मंडियों में सेब खोला जा रहा है तो ऐसा कारनामा करने पर इन किसान बागवानों की चौतरफ़ा प्रशंसा हो रही है।
क्षेत्र के किसान ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है ।उन्होने कहा कि इन दिनों सभी लोग सेब कारोबार में जुटे हैं ,ऐसे में उन्हें जागरूक करने के मकसद से सेब पैकिंग के दौरान सबसे ऊपर पड़ने वाले गत्ते पर एक अपील लिखी गई है ताकि पेटी खोलते ही इसे सभी पढ़ सके ।