आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना , ड्रैगन फ्रूट की खेती पर आज डीआरडीए सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। इस अवसर पर चिंतपूर्णी से विधायक बलबीर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला में ड्रैगन फ्रूट के विशेषज्ञों ने बागवानों को इसकी खेती से जुड़ी जानकारी विस्तार से प्रदान की। वहीं प्रगतिशील किसान रीवा सूद तथा मुश्ताल अली ने भी ड्रैगन फ्रूट की खेती से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
कार्यशाला में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान की आय में बढ़ौतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिला ऊना में ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए मनेरगा के माध्यम से शत-प्रतिशत मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से व्यक्तिगत स्तर पर एक लाख रुपए की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिला के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए चालचीनी की खेती की शुरुआत की गई है तथा इसके लिए पांच जिलों को चयनित कर पौधारोपण किया जा रहा ,है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसान के पास जमीन कम है इसलिए उन्हें फसलों का विविधिकरण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को बीजों की पैदावार में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि किसान कैश क्रॉप की ओर जाएं, जिससे पूरे प्रदेश की आर्थिकी में बदलाव आएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सामूहिक प्रयासों से जिला ऊना ड्रैगन फ्रूट की पैदावार में अग्रणी बनेगा। विधायक ने कहा कि जिला ऊना की जलवायु ड्रैगन फ्रूट के साथ-साथ अमरूद व अंजीर के लिए भी अनुकूल है तथा बागवानी विभाग अच्छी किस्म के पौधे किसानों को उपलब्ध करवाएं, ताकि उनकी आय बढ़ सके। उन्होंने जिला ऊना में ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी लगाने की मांग की।
इससे पूर्व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और कहा कि किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के प्रति आकर्षित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। उम्मीद है कि जिला ऊना में ड्रैगन फ्रूट की खेती के प्रति बागवानों का रुझान बढ़ेगा। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, उप निदेशक बागवानी विभाग डॉ. अशोक धीमान तथा विभाग के अन्य अधिकारी, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में बागवान उपस्थित रहे।