कृष्णानगर वार्ड में महामारी फैलने का भय, जल्द हो सैनाटाइज- भाजपा

कहा... क़साईख़ाना में काम कर रहे लोगों को भी मिले रोजगार 

कृष्ण नगर वार्ड हो सैनाटाइज, क़साईख़ाना के काम कर रहे लोगों को मिले रोजगार : भाजपा
कृष्ण नगर वार्ड हो सैनाटाइज, क़साईख़ाना के काम कर रहे लोगों को मिले रोजगार : भाजपा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। भाजपा शिमला मंडल ने मंडल अध्यक्ष सुनील धर की अध्यक्षता में एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से शिमला मंडल के पदाधिकारी एवं नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने अपनी मांगे आयुक्त के समक्ष राखी।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने इस अवसर पर कहा की जिस प्रकार से नगर निगम के पिछले हाउस में महापौर ने भाजपा के कृष्णा नगर वार्ड के पार्षद बिट्टू पाना से व्यवहार किया वह निंदनीय है इसके लिए उनका सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

महापौर को ध्यान रखना चाहिए की कृष्णा नगर के पार्षद एक दलित नेता है और अगर उनके साथ नियंत्रित भाषण में बात नही की जाए तो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत अधिनियम के भाग 5 की धारा 3 लागू होती है।

कृष्णा नगर में क़साईख़ाना गिरने के बाद है जो वहां पर बकरी और मुर्गी मारे हैं उनकी सफाई में तेजी से कार्य नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लोगों में महामारी का भय फैला है, भारतीय जनता पार्टी ने मांग रखी है कि इस वार्ड की पूरी सफाई होनी चाहिए और वार्ड सेनीटाइज भी होना चाहिए।
नगर निगम सड़के खोले, पानी की निकासी पर करे काम : धर
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील घर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में शिमला शहर की जनता को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और नगर निगम शिमला को शहर के सभी रास्ते खोलने पर युद्ध स्तर पर काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला को पानी की निकासी को लेकर विशेष नीति बननी चाहिए। सड़कों के पास जो पेड़ गिरे है उनको हटाना चाहिए।
सार्वजनिक माफी मांगे महापौर, जनता के मुद्दे उठाने को दे मौका : बिट्टू
भाजपा पार्षद बिट्टू पाना ने कहा की महापौर ने हाउस में जब चुने हुए प्रत्याशियों को बोलने का मौका नहीं दिया तो आम जनता को क्या मौका देंगे। जनप्रतिनिधि जनता के काम करवाने आते हैं और अगर उन कामों को वह नगर निगम एवं महापौर के समक्ष नहीं रखेंगे तो काम कहां से होंगे।  उन्होंने कहा कि क़साईख़ाना गिर गया, 50 लोग वहां पर नौकरी करते थे उनके बारे में भी नगर निगम को सूचना चाहिए जितनी भी लोग जिनके घर टूट गए है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भूमि प्रदान करनी चाहिए।
Ads