प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र भरमाड़ मे हिम दूध गंगा योजना के बारे में फील्ड आफिसर चन्द्र शेखर व हेम राज बालिया ने लोगों को दी जानकारी

 

Ads

 

जवाली (आदर्श हिमाचल व्यूरो) । ग्राम पंचायत भरमाड़ में आज प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र में हिम दूध गंगा योजना के तहत एक मिटिंग रखी गयी थीं जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से फील्ड आफिसर हेम राज वालिया और चंन्द्र शेखर ने लोगों को हिम दूध गंगा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें लगभग तीस किसानों ने भाग लिया! उन्होंने किसानों को बताया कि एक कमेटी गठित करके उसका सचिव ही दूध जांच करके लेगा और आगे मिलक फैड वाले दुध लेंगे! जिसमें किसानों का दूध का भुगतान एक माह वाद किया जाएगा।

 

उनहोंने बताया कि कोई भी दुध पालक दुध दे सकता है चाहे एक किलो हो या उससे ज्यादा भी हो! इस बैठक में सोसाइटी प्रधान राम लुभाया की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें पवन कुमार खटटा को प्रधान, उपप्रधान गगन सिंह, कोषाध्यक्ष बिशमभर सिंह, सचिव पवन कुमार चांग, व सदस्य सुदेश वाला , वीना कुमारी, शेर सिंह, मदन सिंह व अमरनाथ ठाकुर को बनाया गया! इस बैठक में सोसाइटी सचिव हरदेव सिंह! पूर्व उप प्रधान मुलख राज चौधरी, पशु पालन सहायक कमल सिंह , बलवंत सिंह अशवनी कुमार सहित कई अन्य लोग किसान भी मौजूद रहे!