आग लगने के कारणों का नही चल सका पता, पुलिस कर रही जांच
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अमर टैक्स शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शुक्रवार रात को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है, जिसमे पूरा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने से करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने कॉम्पलेक्स से धुंआ निकलता देख जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कॉम्पलेक्स में रखा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।
यह भी पढ़े:- फाग मेले के तीसरे दिन रामपुर बाजार में महानाटी का आयोजन
आपको बता दें कि यह घटना दमकल विभाग के मुख्य कार्यालय से करीब 500 मीटर दूर हुई, जिस कारण समय रहते आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा और आग के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।