मनाली में भीषण अग्निकांड, सेब के बगीचे सहित नौ खोखे जलकर राख

मनाली में भीषण अग्निकांड, सेब के बगीचे सहित नौ खोखे जलकर राख
मनाली में भीषण अग्निकांड, सेब के बगीचे सहित नौ खोखे जलकर राख

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। मनाली में कूड़ा सयंत्र के समीप भीषण अग्निकांड में सेब के बगीचे सहित नौ खोखे जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद आग की लपटें उठने लगीं। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।