धामी महाविद्यालय में अन्तर-महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग के चार भार वर्गों के नतीज़े हुए फाइनल, यहां देखें नतीजें…..

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजकीय महाविद्यालय धामी, 16 मील, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित
अन्तर-महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी आज शनिवार को महिला वर्ग में चार भार वर्गों-
46, 49, 53, 57 किलो के नतीजे घोषित हो गए। जबकि पुरूष वर्ग में 54 व 58 भार में टीमें फाइनल में पहुंची।

महिला वर्ग के परिणाम…….

पुरुष वर्ग में 54 किलोग्राम से कम भार में संजौली कॉलेज के रोहित और एम एल एस एम सुंदर नगर के विजय; 58 किलोग्राम से कम भार वर्ग में नालागढ़ महाविद्यालय के सूरज तथा धर्मशाला महाविद्यालय के आकाश ने फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि युवा खिलाड़ी जोश के साथ भाग ले रहे हैं, विशेषकर महिला खिलाड़ियों की सहभागिता उत्साहपूर्ण है।

प्राचार्य डॉ. जनेश कपूर ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में हो रहा है। उन्होंने बताया कि
प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार, 19 नवंबर, 2023 को दोपहर 1 बजे किया जाएगा।