बड़सर में 6 करोड़ रुपये से बनेगा अग्निशमन कार्यालय भवन, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने किया शिलान्यास 

कार्यालय भवन में उपलब्ध होंगी अग्निशमन से संबंधित सभी अत्याधुनिक उपकरण, वाहन और अन्य आवश्यक सुविधाएं

0
3
Fire office building built Barsar Rs 6 crore, MLA Indra Dutt Lakhanpal laid foundation stone

 

कार्यालय भवन में उपलब्ध होंगी अग्निशमन से संबंधित सभी अत्याधुनिक उपकरण, वाहन और अन्य आवश्यक सुविधाएं

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

बिझड़ी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस भवन पर लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसमें विभाग के कार्यालय के अलावा अग्निशमन से संबंधित सभी अत्याधुनिक उपकरण, वाहन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Fire office building built Barsar Rs 6 crore, MLA Indra Dutt Lakhanpal laid foundation stone

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बिझड़ी क्षेत्र में लंबे समय से अग्निशमन भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी और वह इसके लिए लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि भवन के शिलान्यास के साथ ही इस क्षेत्र के लोगों की लंबित मांग पूरी हो गई है। विधायक ने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं को चरणबद्ध ढंग से अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए नई योजनाओं के संबंध में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में भी विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा आगामी बजट में इनके लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करवाया जाएगा।

यह भी पढ़े-  एनसीसी कैडेटों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, दी तिरंगे को सलामी

इससे पहले होमगाड्र्स के कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल, अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इंद्र दत्त लखनपाल का स्वागत किया।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव कृष्ण चंद, जिला सचिव देवेंद्र राणा, सोशल मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, बीडीसी सदस्य अनीता कुमारी, ग्राम पंचायत बल्ह बिहाल की प्रधान कमलेश कुमारी, जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।