चयनित केडेटों ने रिज मैदान में शानदार परेड कर जीता दर्शकों का दिल
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी साम्राज्य की बेड़ियों को तोड़कर भारत स्वतंत्र होकर विश्वपटल पर एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ और फिर 26 जनवरी का दिन वह दिन आया जब भारत ने 74 साल पहले भारत ने खुद को एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में स्थापित किया यानी भारत के संविधान को जन्म दिया और हमेशा की तरह इस गौरवशाली दिन को गर्व और वीरता के साथ प्रत्येक भारतवासी द्वारा मनाया जाता है। बहारा विश्वविद्यालय में सेवन एचपी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर ) शिमला के कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी की अगुवाई में आयोजित किया जा रहा एनसीसी का राज्य स्तरीय ट्रेनिंग कैम्प में प्रदेश भर से पहुँचे एनसीसी कैडेटों ने भी 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस गर्व और गरिमा के साथ मनाकर राष्ट्र के प्रति अपनी देशभक्ति व्यक्त की।
यह भी पढ़े:-मोतीलाल डेरटा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान का शुभारंभ
राष्ट्रीय ध्वजारोहण से पहले कैडेटों ने कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी ने ध्वजारोहण किया। कैडेटों ने शानदार परेड करते हुए राष्ट्रीय तिरंगे ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर बहारा विश्वविद्यालय के निदेशक हरबंस लाल, सचिव आभा और डॉ. कपिल भी उपस्थित रहे।
वहीं चयनित केडेटों ने रिज मैदान शिमला में आयोजित राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस परेड में 64 एनसीसी कैडेटों ने शानदार परेड कर दर्शकों को मोहित किया।
सुबह-सुबह भारतीय तिरंगा ध्वज फहराने और सभी लोगों के दिलों को रोशन करने वाले राष्ट्रगान के साथ बहारा विश्वविद्यालय परिसर देशभक्ति से सराबोर हो गया।
राज्य स्तरीय एनसीसी के ट्रेनिंग कैम्प में प्रदेश भर से आए एनसीसी कैडेटों ने हिमाचल प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों की संस्कृति को एक मंच पर चित्रित करके विविधता में एकता की इस भावना को जीवंत कर दिया। कैडेटों ने ध्वजारोहण और हमारे राष्ट्रगान के गायन से लेकर स्वतंत्रता सेनानियों, बुद्धिजीवियों, वीर शहीदों, भारतीय सेना, रक्षा बल, देश के संविधान, लोगों और भारतीय संस्कृति को इन मेधावी एनसीसी कैडेटों ने गीतों, संवादों, नृत्य रूपों और कई अन्य शानदार नृत्यों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल लोगों व गणमान्य व्यक्तियों के मनों को मोह लिया। विभिन्न ज़िलों के पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे एनसीसी कैडेटों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर बहारा विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय छात्र भो मौजूद रहे, जो वैश्विक देशों के साथ भारत के बंधन को दर्शाता है।
साथ ही इस भव्य अवसर पर एनसीसी के मेधावी छात्रों को कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी ने तैंतीस राष्ट्रीय एनसीसी कैम्पों में भाग ले चुके कैडेटों, सर्वश्रेष्ठ कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर मानिका सेठी, पूर्व कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर ज़ैनब बानो और आर्मी अटैचमेंट में भाग लेने वाले कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर शिवांश गोयल को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई दी।
कमान अधिकारी कर्नल गार्गी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस भारत राष्ट्र का सभी भारतीय नागरिकों के लिए गौरवशाली ऐतिहासिक दिन है जब भारत का संविधान लागू कर भारत एक प्रभुसत्ता संपन्न राष्ट्र बन गया बल्कि इस दिन को जहां प्रत्येक भारतीय नागरिक अपने देश को विकास और उन्नति, महिला सशक्तिकरण और सभी को शिक्षा प्रदान करने और वैश्विक मानव जाति की भलाई के लिए सेवा और समर्थन करने का वादा करता है। कर्नल गार्गी ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि और संरक्षण के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए यह तभी संभव है जब युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी में संस्कारवान बनने के गुण, राष्ट्र-प्रेम के गुण विकसित करना, समाज सेवा का भाव विकसित करना, राष्ट्रीय एकता का भाव, कर्तव्यनिष्ठा व कर्मठता का भाव, राष्ट्रनिर्माण और सही दिशा में शिक्षा प्रदान करना है।
शुक्रवार को सात दिवसीय राज्य स्तरीय एनसीसी कैम्प का कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैम्प-समापन समारोह में अपने संबोधन में सभी एनसीसी कैडेटों, ट्रेनिग स्टॉफ और सहायक एनसीसी अधिकारियों को इस विशेष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस एनसीसी कैम्प के सफल आयोजन और गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
सेवन एचपी एनसीसी शिमला के ट्रेनिंग स्टॉफ की ओर से सूबेदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार श्याम लाल, हवलदार कुलदीप सिंह, कंपनी हवलदार विपुल थापा, हवलदार चेतन प्रकाश, हवलदार रेशम राणा, हवलदार गणेश श्रेष्ठा, हवलदार आनंद थापा, हवलदार प्रशन लेपचा ने सभी कैडेटों को आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग, हथियार चलाना, मैप अध्ययन, युद्ध कौशल, ड्रिल, पीटी, गणतंत्र दिवस परेड ट्रेनिंग दी। वहीं एनसीसी सहायक अधिकारियों की ओर से लेफ्टिनेंट डॉ. जयप्रकाश शर्मा, लेफ्टिनेंट अमरजीत कौर ने ट्रेनिंग में सहयोग दिया।
सेवन एचपी एनसीसी शिमला के सिविल स्टाफ सीनियर क्लर्क व ट्रेनिंग क्लर्क मनोज कुमार और राजेश ठाकुर को कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैम्प के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया और बहारा विश्वविद्यालय के प्रबंधन स्टॉफ व प्रसाशन का भी धन्यवाद किया। बाद में एनसीसी गान हम सब भारतीय के साथ सात दिवसीय राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस एनसीसी कैम्प संपन्न हुआ।