आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/शिमला। उपमण्डल आनी के निरमण्ड खण्ड की निशानी पँचायत के सुनैर गांव में गत सोमवार को हुए अग्निकांड के बाद निरमण्ड में अग्निशमन चौकी खोलने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है।
जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के महासचिव एडवोकेट दिलीप जोशी ने आनी में जारी एक प्रेस बयान में निरमण्ड क्षेत्र में हुई आगजनी की इस भीषण घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस घटना में सुनैर निवासी दलीप कुमार का 3 मंजिला 6 कमरों का मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया ।
जिसमे लकड़ी का बना पुश्तैनी घर , उसमे रखा घर का सामान, गहने,कपड़े सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। प्रशासन ने 15 लाख का नुकसान आंका।
एडवोकेट दिलीप जोशी ने कहा कि जबकि इस घटना में दलीप कुमार का परिवार बेघर हो गया।
उन्होंने कहा कि निरमण्ड खण्ड में आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं, बल्कि इससे पहले भी कई घटनाओं में क्षति हुई है।
जबकि अग्निशमन केंद्र निरमण्ड से कई किलोमीटर दूर रामपुर में है, जिसके चलते निरमण्ड के दूरदराज क्षेत्रों में आगजनी की घटना घटने पर रामपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले अक्सर सबकुछ राख हो जाता है।
जबकि अब सर्दियों का मौसम आने को है और ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने लकड़ी के मकानों में आगजनी का अंदेशा अक्सर बना रहता है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि निरमण्ड तहसील मुख्यालय में एक फायर स्टेशन खोला जाए , ताकि भविष्य में किसी भी आगजनी की घटना होने पर तुरन्त फायर बिग्रेड की मदद ली जा सके।