सोलन में आयोजित हुई फिट इंडिया फ्रीडम रन

शिमला : भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार डाक मण्डल सोलन के कर्मचारियों और उनके परिवार को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए 12 सितम्बर को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया.

Ads

आयोजकों का कहना है कि अपने व्यस्त जीवन में प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट समय बचाकर शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का हमे संकल्प लेना चाहिए यानि फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज. देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में डाक मण्डल सोलन द्वारा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया.

‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 12 सितम्बर 2021 सुबह वर्षा के कारण 7 बजे के स्थान पर 8 बजे प्रारंभ की गई और मालरोड सोलन होते हुए चंबाघाट तथा चंबाघाट से पुनः वापस चिल्ड्रन पार्क सोलन में समाप्त हुई. इस पहल को सफल बनाने के लिए, सभी डाकघर के कर्मचारियों के मध्य जागरूकता फैलाने के लिए आयोजन किया गया. जिससे वे शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुये सरल कदम उठा कर स्वस्थ रह सकें.