हिमाचल प्रदेश विधानसभा सभा “बाल सत्र” में वन मंत्री के ये पाँच बड़े दावेदार…

विधानसभा सभा
विधानसभा सभा "बाल सत्र"

आदित्य शर्मा

Ads

 

शिमला। डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित, एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो अभियान में बच्चों की चयन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण मैं है।  सभी बच्चों का मूल्यांकन जजेस के पैनल द्वारा किया जा रहा है और चुनावी रुझान डिजिटल मेला की टीम के पास आने शुरू हो गये है। ऐसे में कई बच्चों ने अपनी एंट्रीज के माध्यम से बताया कि अगर उन्हें अपने राज्य का वन मंत्री बनने का मौक़ा मिलेगा तो वह क्या करेंगे और कैसे अपने पर्यावरण की सुरक्षा करने में अपनी भूमिका किस तरह निभायेंगे। इन्ही बच्चों में से कुछ बच्चे वन मंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे है।

 

ये बच्चे है-
वंशिका ठाकुर, लोटस इंटरनेशनल विद्यालय रक्कड़
पलक कौंडल, लोटस इंटरनेशनल विद्यालय रक्कड़
प्रतिभा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुर
आराध्या , कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल
प्रगुण , कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल

ग़ौरतलब है कि अंतिम निर्णय डिजिटल बाल मेल द्वारा गठित पैनल के हाथ में है। पैनल द्वारा बच्चों का चयन उनके सुझाव, उठाये गये मुद्दें की गंभीरता, और अपने विचारों को रखने के तरीक़े के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में कौन बच्चा बाल वन मंत्री के पद के लिए चुना जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

 

यह भी पढ़े:-पर्यटन को लगेंगे पंख: पर्यटकों की सुविधा के लिए पौंग बांध में खोला जाएगा फ्लोटिंग होटल

 

आपको बता दें कि डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 68 बच्चे भाग लेंगे जिनकी चयन प्रक्रिया अभी जारी है। इस ऐतिहासिक सत्र में बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करने बतौर सम्मानीय अतिथि राज्य सभा उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह एवं मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल होंगे। शिमला स्थित विधानसभा भवन में आयोजित इस बाल सत्र की अध्यक्षता  विधानसभा स्पीकर श्री कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा की जाएगी।