22 से 26 मार्च तक पांच सांस्कृतिक संध्याओं का किया जाएगा आयोजन-धर्मेश मल्होत्रा

22 से 26 मार्च तक पांच सांस्कृतिलक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा-धर्मेश मल्होत्रा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

मंडी। सुंदरनगर में 22 से 28 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान इस बार 22 से 26 मार्च तक पांच सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। इन संध्याओं में दो संध्याओं में पंजाबी कलाकार, दो पहाड़ी तथा एक संध्या हार्मनी ऑफ़ पाइन्स के नाम रहेगी। यह जानकारी सोमवार को राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के जनरल हाउस की बैठक में मेला समिति के चेयरमैन एवं एसडीम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि इन संध्याओं में पंजाबी गायक कलाकार गुरमीत भुल्लर और संदीप बराड अपने धमाकेदार गानों की प्रस्तुतियों से सुंदरनगर की जनता का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा।

 

बैठक में मेले के आय व्यय पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि गत वर्ष मेले के दौरान कुल आय करीब 1.12 करोड़ रुपए हुई जबकि 1.46 करोड़ रुपए खर्चा हुआ। इस बार भी मेले को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न कमेटियों के गठन के लिए तहसीलदार वेद प्रकाश को अधिकृत किया गया। एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान मेला ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जबकि सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए मैदान में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इसके साथ ही मेले में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को अपना कूड़ेदान रखना होगा साथ ही नगर परिषद भी सफाई व्यवस्था का ध्यान रखेगी। उन्होंने जल शक्ति विभाग और को पानी की व्यवस्था और बिजली विभाग को भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।