वन विभाग के हत्थे चढ़ा लकड़ी तस्कर,लकड़ी के 27 लट्ठों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

शिमला: पेड़ जीवन यापन के लिए और संसार के चलने के लिए बेहद जरूरी तत्व है ऐसे में जब पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण और पेड़ों के संरक्षण को लेकर चिंतित है और अनेकों संगठन लगातार इस दिशा में लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं ऐसे में लक्कड़ तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं ताजा मामले में प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां वन विभाग ने कैलाश चंद नामक व्यक्ति के कब्जे से वन विभाग द्वारा पिकअप में लदी लकड़ी के 27 लॉग बरामद किए गए हैं। धन बहादुर, ग्राम. कराली, पीओ डार्कोटी, तहसील कोटखाई। पीएस कोटखाई में केस एफआईआर नंबर 68/2022, यू/एस 379 आईपीसी और 41, 42 आईएफ एक्ट दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

Ads