पीए के संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन हुए वन मंत्री राकेश पठानिया, तीन दिन बाद होगा दोबारा कोविड टेस्ट

0
4
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कांगड़ा। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक(पीए) के संक्रमित पाए जाने के बाद मंत्री ने खुद को आईसोलेट कर दिया है। उनका 38 वर्षीय पीए नूरपुर में ही रहता है। पीए के संक्रमित होने के बाद राकेश पठानिया और उनका पूरा परिवार क्वारंटीन हो गया है। वन मंत्री का अब तीन दिन बाद कोविड को दूसरी बार टेस्ट लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हादसों को न्योता दे रहा है च्वाई का ज़र्ज़र रेन शेल्टर,,लोगों को झेलनी पड़ रही असुविधा 

राकेश पठानिया और उनके परिवार ने लोगों से अपील की है कि अगर वे उनके और पीए के संपर्क में आए हैं तो खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लें। राकेश पठानिया ने कहा कि उन्होंने खुद को एहतियातन क्वारंटीन कर लिया है। राकेस पठानिया ने अभी गत शुक्रवार को ही कोविड का टेस्ट करवाया था। अब उनके पीए के संक्रमित होने के बाद तीन दिन बाद दोबारा से उनका कोविड का टेस्ट लिया जाएगा।  पीए ने उनकी पत्नी और बेटी के साथ लंच किया है। पीए बेटे के साथ भी रहा है।