आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। रोहतांग टनल बनने के बाद अब लाहुल स्पीति में पर्यटकों की भीड़ होगी। इससे ग्लोबल वार्मिंग तो बढ़ेगी ही साथ ही पर्यावरण को भी भारी नुकसान होगा। इस नुकसान की भरपाई के लिए घाटी में बड़े स्केल पर पौध रोपण करना होगा। यह विचार नन्हीं पर्यावरण विद एवं नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन की ब्रेंड एंबेसडर कल्पना ठाकुर के हैं। कल्पना ने रोहतांग टनल खुलने के बाद लाहुल घाटी के लोगों को जागरूक करवाने का कार्य शुरू कर दिया है।
इस कड़ी में कल्पना ने लाहुल के मुलिंग जंगल में पौध रोपण भी किया और गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान कल्पना ने कहा कि हमें हिमालय के मुकुट का श्रृंगार करना है और यहां का पर्यावरण सुरक्षित रखना है। इसके लिए घाटी के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। जब सभी लोग इस विषय पर सतर्क होंगें तभी हम घाटी के पर्यावरण को संतुलित रख सकते हैं। इस दौरान केलांग पहुंचने पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने कल्पना के कार्यों की सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि कल्पना व नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन पश्चिम हिमालय के प्रति सच में संवेदनशील हैं।