आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । नगर निगम के पूर्व पार्षद और व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने रक्तदान और अंगदान कर अपना जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन के मौके पर लोअर बाजार वार्ड के लोगों द्वारा मिडिल बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और इस दौरान लोअर बाजार वार्ड की पार्षद उमंग बंगा भी मौजूद रही। रक्तदान शिविर में काफी तादाद में युवाओं ने रक्तदान किया इस दौरान पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह ने भी रक्तदान किया रक्तदान करने के बाद उन्होंने अंगदान भी किया।
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने इंद्रजीत सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उनके जन्मदिन के मौके पर वार्ड के लोगो ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो कि सराहनीय कार्य है। इंदरजीत सिंह समाज सेवा में काफी लंबे समय से जुड़े और समय-समय पर रक्तदान भी करते आए हैं। इंदरजीत सिंह अब तक 40 बार रक्तदान कर चुके हैं और आज उन्होंने अंग दान देने का भी प्रण लिया है जोकि सराहनीय कार्य है।
वही इंद्रजीत सिंह ने वार्ड के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उनके जन्मदिन के मौके पर वार्ड के लोगों द्वारा यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर काफी तादाद में लोगों ने रक्तदान किया है इसके अलावा काफी तादाद में युवाओं ने अंगदान भी किया है