हिमाचल कांग्रेस के पूर्व सचिव अनिल गोयल भी संभालेगें बिहार चुनाव का जिम्मा

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सचिव अनिल गोयल भी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का जिम्मा संभालेगें। इसके तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल कांग्रेस के पूर्व सचिव अनिल गोयल को सीमांचल क्षेत्र के लिए प्रांतिय इलेक्शन को.कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। इस संबंध में पूर्व अध्यक्ष झांरखड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं सांसद डाॅ. अजय कुमार ने आदेश जारी किए है। अनिल गोयल सोमवार शाम को बिहार के लिए रवाना होंगे और वहाँ पहुचने पर अपनी टीम के साथ मोर्चों संभालेगें।

 आपकों बता दें कि इससे पहले भी अनिल गोयल दिल्लीए महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में हुए चुनाव के तहत भी अपनी सेवाएं दे चुके है। वहीं हिमाचल के कुछ और नेताओं की भी बिहार चुनाव में डयूटी लगी हैं जिनमें इनमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा व राजेश धर्माणी सहित अन्य नेता शामिल है। बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव की प्रकिया पूरी होनी है। दो चरण की प्रकिया पूरी कर ली गई हैं और अब तीसरे चरण की प्रकिया पूरी होनी है। ऐेसे में चुनावी प्रचार में कोई कमी न रह जाए इसे देखते हुए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।