पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घेरा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को, कहा….सुक्खू सरकार बताएं ये कौन सा व्यवस्था परिवर्तन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

बिलासपुर। व्यवस्था परिवर्तन नारे के साथ सता में आई कांग्रेस सरकार को पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घेरा है। गर्ग ने कहा कि सुक्खू सरकार बताये कि ये कौन सा व्यवस्था परिवर्तन है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 10 माह के कार्यकाल में व्यवस्था नहीं बल्कि अव्यवस्था का आलम है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि विपक्ष में रहते हुये कांग्रेस जो महंगाई का रोना रोती थी, वहीं कांग्रेस सता मिलने पर डीजल, बिजली एवं बस किराया बढाने में गुरेज न करते हुए प्रदेश की जनता पर बोझ डालना तथा उद्योगों का पलायन व बेरोजगारों का रोजगार छीनना ही क्या सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन है।

यह भी पढ़े:- सीटू ने आईजीएमसी शिमला के बाहर जोरदार मौन प्रदर्शन, जानिए क्यों? 

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी अब सता मिलते ही हजारों कोरोना वारियर्स को नौकरी से निकाल कर कौन सा व्यवस्था परिवर्तन कर रही है। जिन कोरोना वारियर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर कठिन समय में प्रदेश की जनता की सेवा की हो। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी बनाने का निर्णय कैबिनेट की पहली बैठक में होगा, ये भरोसा देने के बाद जब सता कांग्रेस के हाथ आई , तो आज उसी कांग्रेस की सरकार ने उन सभी जिला परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस थमा कर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पंचायतों का चार्ज देना, प्रदेश की कांग्रेस सरकार का यह और एक व्यवस्था परिवर्तन हो रहा है।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर दिनों दिन बढ रहे अत्याचार , हत्याएं, महिलाओं का अपमान, चोरी -डकैती व नशे का बढता कारोबार यह कौन सा व्यवस्था परिवर्तन है।