खिलाडियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का किया जा रहा आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कुल्लू। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला खेल परिषद कुल्लू  द्वारा नवनिर्मित बैडमिंटन परिसर में दिनांक 5 जनवरी.2024 से 26 जनवरी 2024 तक नवोदित खिलाडियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:-विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्य छात्रपाल को सौंपा मांग पत्र 

प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाडी अपने साथ खेल किट एवं उपकरण संयम स्वय लाना होगा जिसमें बैडमिन्टन कोर्ट में प्रयुक्त होने वाले बैडमिंटन जुते आवश्यक है । प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन प्रातः 10 से 01 बजे तक आयोजित होगा अधिक जानकारी के लिए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू से 8894550704 8219247059 से सम्पर्क करें ।