गीतांजलि ने 468/500 में से अंक प्राप्त किए

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

जुब्बल: स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट रा०व०मा०पा० जुब्बल का 10+2 कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। मार्च-अप्रैल में हुई परीक्षा का परिणाम स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 18 जून 2022 को घोषित कर दिया था।

 

रा०व०मा०पा० जुब्बल विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98% रहा इस परीक्षा में 68 विद्यार्थियों ने इस विद्यालय से 10+2 की परीक्षा तीनों सकामों में दी थी। इस परीक्षा में पहला स्थान गीतांजलि ने प्राप्त किया है गीतांजलि ने 468/500 में से अंक प्राप्त किए दूसरा स्थान हरितिका 443/500 में से और तीसरा स्थान तनिष्क 440/50 अंक प्राप्त किए हैं।

 

इसके अलावा 13 विद्यार्थियों ने 80% से ज्यादा अंक हासिल की और 54 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पितांबर ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को उनकी मेहनत पर वह इस उपलब्धि को हासिल करने पर बधाइयां दी।