आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर, संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया ने वीरवार सुबह बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में मतदान टीमों की रवानगी की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मतदान टीमों का मार्गदर्शन करते हुए सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि सभी टीमें अपने-अपने मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें तथा एक जून को सुबह साढे पांच बजे मॉक पोल की प्रक्रिया को शुरू करवाएं।
मॉक पोल के बाद की अन्य सभी प्रक्रियाओं को भी निर्धारित समय में पूरा करें, ताकि 7 बजे से मतदान आरंभ किया जा सके। सामान्य पर्यवेक्षक ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से कहा कि भारी गर्मी को देखते हुए सभी मतदान टीमों के लिए पेयजल, ओआरएस और अन्य आवश्यक सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाएं तथा मतदान केंद्रों पर अन्य सुविधाएं भी सुनिश्चित करवाएं। इस अवसर पर घुमारवीं के एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी गौरव चौधरी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।