सामान्य पर्यवेक्षक श्याम लाल पूनिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मतदान टीमों की रवानगी और मतगणना केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम्स का किया निरीक्षण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

हमीरपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव की अंतिम तैयारियों के बीच संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया ने शुक्रवार को हमीरपुर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

 

उन्होंने ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में शुक्रवार सुबह शुरू हुई मतदान टीमों की रवानगी की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने मतदान टीमों को आवंटित की जा रही मतदान सामग्री और मतदान टीमों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

 

 इसके बाद श्याम लाल पूनिया ने इसी स्कूल के परिसर में स्थापित किए जा रहे विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज, 38-हमीरपुर और 40-नादौन के मतगणना केंद्रों तथा स्ट्रांग रूम्स का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मतगणना के लिए की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

दोपहर बाद सामान्य पर्यवेक्षक बचत भवन में ईटीपीबीएमएस और पोस्टल बैलेट की मतगणना के प्रशिक्षण हेतु अधिकारियों के लिए आयोजित पूर्वाभ्यास में भी पहुंचे। इस अवसर उन्होंने मतगणना सहायक निर्वाचन अधिकारियों, माइक्रो ऑब्जर्वरों, मतगणना सुपरवाइजरों और अन्य अधिकारियों का मार्गदर्शन किया तथा मतगणना की प्रक्रिया को पूरी ऐहतियात एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।