जिम्पा ने की ‘भंगी चोअ’ को कूड़ा मुक्त करने की मुहिम शुरू

24 फरवरी तक चलेगी यह सफ़ाई मुहिम, जिम्पा ने की शहर निवासियों को सहयोग देने की अपील 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
चंडीगढ़। पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर होशियारपुर को साफ़-सुथरा बनाने के लिए शुरू किये प्रयासों के पहले पड़ाव में भंगी चोअ और उसके इर्द-गिर्द को साफ़ करने की मुहिम शुरू कर दी है। भंगी चोअ वह एरिया है जहाँ से लोग हिमाचल और अन्य ज़िलों को जाने के लिए गुज़रते हैं परन्तु कूड़े के ढेरों के कारण शहर का अक्स यहाँ से गुज़रने वालों के सामने बहुत ख़राब जाता है।
नगर निगम होशियारपुर की तरफ से जंगी स्तर पर भंगी चोअ को साफ़ करने की मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम की कामयाबी के लिए जिम्पा ने शहर निवासियों को सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने ख़ुद चोअ की सफ़ाई करके और पौधा लगा कर मुहिम की शुरुआत करवाई। यह सफ़ाई मुहिम 24 फरवरी तक चलेगी।
होशियारपुर के धोबी घाट चौक पर अपने संबोधन के दौरान जिम्पा ने कहा कि 15 दिनों तक चलने वाली इस मुहिम के बाद शहर के बाकी हिस्सों में भी लोगों की हिस्सेदारी से इसको जारी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि होशियारपुर को देश के साफ़-सुथरे शहरों की श्रेणी में शामिल करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी।

Ads

यह भी पढ़े:-शिमला में चोरी! दुकान से लाखों के मोबाइल चुराकर ले गए चोर 

जिम्पा ने इस बात पर संतोष जताया कि सफ़ाई मुहिम के पहले दिन ही सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं क्योंकि शहर के एन. जी. ओज़ और आम जनता की तरफ से इस मुहिम में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। इस मुहिम में नगर निगम, वन विभाग, ड्रेनेज विभाग, बी. एस. एफ. खड़कां के वालंटियर, एन. एस. एस. वालंटियर, सिवल सोसायटियों और एन. जी. ओज़ की तरफ से पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।
इस मौके पर दूसरों के इलावा नगर निगम के मेयर सुरिन्दर कुमार, डिप्टी कमिशनर-कम-कमिशनर नगर निगम कोमल मित्तल और सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी भी मौजूद थे।